SOG टीम की SIKAR में दबिश, आनंदपाल के साथ भागा था वो



सीकर। आनंदपाल के साथ फरार हुए उसके साथी सुभाष बराल की तलाश में शुक्रवार को जयपुर एसओजी की टीम सीकर आई। एसओजी और सीकर पुलिस की टीम ने कई स्थानों पर बराल की तलाश की, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। बाद में सीकर कोतवाली और सदर थाना पुलिस ने भी शहर के कई होटल-ढाबों की जांच की। इससे पहले भी सुभाष बराल को सीकर शहर में देखे जाने की सूचना कई बार पुलिस के पास आई है, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।
सीसीटीवी के फुटेज ले गई एसओजी

एसओजी व पुलिस टीम के संयुक्त जाप्ते ने स्टेशन रोड स्थित होटल में छापा मारा। वहां पर बराल के नहीं मिलने पर होटल के दस्तावेज देखे गए। टीम ने वहां लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज साथ ले गई है। टीम ने बाद में शहर के घंंटाघर समेत कई स्थानों पर बराल की तलाश की, लेकिन किसी तरह की सफलता हाथ नहीं लग सकी। एएसपी राकेश काछवाल का कहना है कि अपराधी के छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था।