[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
July 04, 2025


15 हजार के इनाम तस्कर को किया गिरफ्तार





ऑपरेशन वज्र
लॉयन न्यूज, बीकानेर। रेंज पुलिस द्वारा ऑपरेशन वज्र चलाया जा रहा है। जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 15 हजार के इनाम को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशों पर श्रीगंगानगर पुलिस टीम ने की है। पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के एक मामले में फरार चल रहे 15,000 के इनामी तस्कर गुरबाज सिंह उर्फ कन्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का मामला है। जिसमें लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में सक्रिय एक आदतन तस्कर के रूप में जाना जाता है। बीकानेर रेंज कार्यालय की स्पेशल टीम ने लगातार सूचना संकलन और रणनीतिक योजना बनाकर गुरबाज सिंह को हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।