लॉयन न्यूज बीकानेर। हनुमानगढ़ जिले की रावतसर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक डोडा पोस्त तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 20 किलो डोडा पोस्त और एक कार जब्त की है। उप निरीक्षक ईमीचंद के नेतृत्व में रावतसर से 12 केडब्ल्यूडी जाने वाली सड़क पर चक दो एपीएम के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। उसी दौरान एक कार 12 केडब्ल्यूडी की ओर से आई और पुलिस नाकाबंदी को देखकर कार ड्राइवर ने कार को भगाने का प्रयास किया। करीब 100 मीटर आगे कार को रुकवा कर तलाशी ली तो कार से 2 थैलों में 20 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने कार ड्राइवर का नाम पूछा तो उसने अपना नाम प्रभु राम पुत्र लेख राम मेघवाल निवासी वार्ड नंबर 36 रावतसर बताया। पूछताछ के दौरान आरोपी प्रभु राम ने बताया कि वह 15 साल से डोडा पोस्त का नशा करता है। पहले पोस्त मिलना बंद हो गया तो उसने मेडिकल नशा करना शुरू कर दिया।

 

कुछ महीने पहले टिब्बी निवासी यूवक से 4 किलो डोडा पोस्ट खरीदा था। जिसमे वह पकड़ा गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ और अभी वह जमानत पर है। जमानत पर और पत्नी के पेट के ऑपरेशन होने के कारण उस पर काफी रुपया खर्च हो गया। इस कारण उसने रावतसर निवासी एक युवक से 20- 25 दिन पहले उसने 25 किलो डोडा पोस्त खरीदा था। जिसमे से 5 किलो पोस्त बेच दिया, बाकी बचा पोस्त 12 केडब्ल्यूडी की ओर बेचने के लिए गया हुआ था, लेकिन कोई ग्राहक नहीं मिलने के कारण सौदा नहीं हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर पोस्त तस्करी प्रयोग में ली जा रही कार को जब्त कर लिया है।