लॉयन न्यूज नेटवर्क। चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात मेगा हाईवे पर सवारियों से भरी स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 2 साल की मासूम बच्ची सहित 18 लोग घायल हो गए। जिन्हें रतनगढ़ के जालान अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों से घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार सवारियों से भरी एक स्लीपर बस श्रीगंगानगर से अजमेर जा रही थी। रात करीब पौने 12 बजे लधासर और गोगासर के बीच मेगा हाईवे पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार ड्राइवर सहित सवारियां घायल हो गई। रास्ते से गुजर रहे वाहन ड्राइवरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जालान अस्पताल पहुंचाया। जिससे बस में सवार मनोहर सिंह (34), कलवंत राय (62), नजमा (27), निर्मल (42), उग्रसेन सिंह (27), रीटा (30), कालू (56), अभिषेक (15), हीरानंद (42), चंद्रप्रकाश (34), मुस्तकीम (21), ममता (35), हिमांशी (2), मानसी, मोहित (25), कमलेश (52), सुमन (30) साल और पुष्पेन्द्र (38) घायल हो गए। हादसे में सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।