लॉयन न्यूज, बीकानेर। उधार लिये डेढ़ लाख के एवज में छह लाख रुपए वसूलना और 13 लाख रुपए की और डिमांड करने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला उस्ता बारी के बाहर, धरणीधर मंदिर के पास रहने वाले महावीर प्रसाद पुत्र सुंदरलाल स्वामी ने श्रीरामसर स्थित रामदेव जी मंदिर के पास रहने वाले नवरतन सांखला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना 12 अगस्त की शाम को गोविंद पैलेस के पास की है। परिवादी ने बताया की आरोपित उसके जान पहचान का है। जिसके चलते कऱीब तीन वर्ष पूर्व घर की ज़रूरत के लिए डेढ़ लाख रुपए उधार लिए थे। परिवादी ने बताया कि आरोपित ने डेढ़ लाख के एवज़ में उससे ब्याज पर ब्याज लगाकर करीब साढ़े छह लाख रुपए वसूल कर लिए और अब भी साढ़े तेरह लाख रुपए और मांग रहा है। परिवादी ने बताया कि इन्हीं पैसे को लेकर आरोपित उसे लगातार तंग परेशान करता है और सार्वजनिक रूप से बेइज्जत करता है। परिवादी के अनुसार अनुसार 12 अगस्त को जब वह स्कूटी से जा रहा था। इसी दौरान गोविंद पैलेस के आगे उसे रोक लिया और स्कूटी से उतारकर जल्दी से जल्दी पैसे देने के लिए गाली गलौज की। परिवादी ने बताया कि इस दौरान आरोपित ने उससे शराब के लिए पैसे मांगे और छीना झपटी करने लगा। परिवादी का आरोप है कि आरोपित ने उससे एक हज़ार रुपये और स्कूटी छीन कर ले गया जो की अब भी आरोपित के पास है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।