कोटा। दिल्ली के उपमुख्यंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी क्यों नहीं डिग्री दिखाते हैं। दिल्ली के किसी शिक्षण संस्थान से नरेन्द्र मोदी के नाम से डिग्री जारी नहीं हुई है। यदि डिग्री ली है तो पीएमओ डिग्री दिखा दें। रविवार को कोटा प्रवास पर आए सिसोदिया ने पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए कहा कि राजस्थान की जनता मौजूदा सरकार से संतुष्ट नहीं है, बड़े बदलाव की तैयारी में है। राजस्थान में आप पार्टी को मजबूत करने के बाद ही चुनाव लड़ा जाएगा। जनता प्रदेश में विकल्प देख रही है। दिल्ली के सवा साल के शासन में आप पार्टी की सरकार ने कई ऐतिहासिक काम किए हैं। सवा साल पहले दिल्ली के लोगों को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिलता था, आज मुफ्त में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। हर माह 20 हजार लीटर तक पानी फ्री दिया जा रहा है। इससे पानी की चोरी रूकी है और लोगों में पानी बचाने की आदत भी पड़ी है। उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2017 तक दिल्ली के हर घर में शुद्ध पानी की आपूर्ति कर दी जाएगी। सिसोदिया ने जयपुर में दूषित पानी से जयपुर में 200 से ज्यादा बच्चों के बीमार होने पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।

शिक्षा की दुकानें बंद करवाई

दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया का कहना है कि आप पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली में शिक्षा की दुकानों को बंद करवा दिया है, जो शिक्षा माफिया थे, उनको फीस लौटाने को विवश किया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष जोर है।