सीकर।  तेज गर्मी के साथ ही मई महीने में अच्छी बारिश भी हो रही है। पिछले 12 दिनों में सीकर में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई है। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम पर्यवेक्षक ओपी कालश के अनुसार आगामी दिनों में भी बारिश होने की संभावना है।भू अभिलेश शाखा के सहायक सदर कानूनगो श्रीवर्धन शर्मा ने बताया कि वर्ष 2011 में मई महीने में 13 एमएम बारिश दर्ज हुई थी। इस साल मई महीने में 12 दिनों में बारिश का औसत अधिक है। मई में सर्वाधिक बारिश फतेहपुर में 22 एमएम व सबसे कम बारिश 2 एमएम दांतारामगढ़ में दर्ज की गई है।2016 में अप्रेल में जिलेभर में बारिश नहीं हुई। जबकी पिछले ढाई साल के रिकॉर्ड के आधार पर वर्ष 2014 व 2015 में अप्रेल महीने में अच्छी बारिश हुई थी। सीकर में वर्ष 2014 में 17 एमएम व 2015 में 45 एमएम बारिश दर्ज की गई थी।इधर, देर शाम बारिश : अंचल में दिनभर धूप के बाद गुरुवार देर शाम मौसम में बदलाव हुआ।तेज हवाओं के साथ जिले के कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई। इससे आमजन को गर्मी से  राहत मिली। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिन में और भी बारिश हो सकती है। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 42.2 व न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जिला मुख्यालय पर बूंदाबांदी

सीकर जिला मुख्यलय पर पिछले दो दिन से बदरा मेहरबान हैं। गुुरुवार रात और शुक्रवार सुबह बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। रात को करीब नौ बजे पहले तेज हवाएं चली इसके बाद बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो करीब एक घंटे तक जारी रहा।