प्रोग्राम बुकिंग के बहाने करवाये हस्ताक्षर, भूखण्ड हड़पने की साजिश
फर्जी कागजों से कब्जे की कोशिश
लॉयन न्यूज, बीकानेर। संगीत प्रोग्राम की बुकिंग के बहाने खाली स्टाम्प व सादे कागजों पर हस्ताक्षर करवाकर भूखण्ड हड़पने की कोशिश के चलते नयाशहर थाना में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
बारह गुवाड़ चौक निवासी रेखा पत्नी दिनेश जोशी ने नयाशहर थाना में इस्तागासा के जरिए परिवाद दिया की आरोपी जयकिशन जोशी, हर्ष, शिवशंकर ने परिवादिया के पिता से संगीत प्रोग्राम की बुकिंग के बहान खाली स्टाम्प पेपर व कुछ खाली कागजातों पर धोखे से हस्ताक्षर करवा लिये। उक्त स्टाम्प व हस्ताक्षरित कागजातों के आधार पर आरोपियों द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूखण्ड हड़पने की साजिश की गई। साथ ही आरोपियों द्वारा परिवादिया व उसके पिता को बेदखल करने की धमकियां दी जा रही हैं।
पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में अनुसंधान नयाशहर थाना के हैड कांस्टेबल बिलाश राम को सौंपी गई है।