डाॅ. सिद्धार्थ असवाल यूट्यूब पर बतायेंगे तनाव प्रबंधन के गुर

तनाव को दूर करने के उपाय, आत्मविश्वास बढ़ाने के तरीके सम्बन्धी विडियो के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

लॉयन न्यूज, बीकानेर। मनोचिकित्सा एवं नशा मुक्ति क्षेत्र में संभाग के प्रसिद्ध वरदान हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में अब एक नया अध्याय जुडऩे जा रहा है। अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉक्टर सिद्धार्थ असवाल ने बताया की अब वरदान अस्पताल में मानसिक रोगियों के लिए एक नई एवं आधुनिक मनोचिकित्सा, काउंसलिंग एवं साइकोथेरेपी की शुरुआत की जा रही है।

डॉक्टर सिद्धार्थ ने बताया कि मानसिक रोगी लंबे समय तक मनोचिकित्सा की दवाई लेने के कारण मानसिक रूप से तो ठीक होते हैं लेकिन दवाइयां लंबी लेने के कारण उनको शारीरिक एवं आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिनके कारण उन्हें अपने जीवन यापन करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हॉस्पिटल के संचालक डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि साइकोथेरेपी एवं काउंसलिंग से मानसिक रोगी बिना दवाई के भी ठीक किए जा सकते हैं।

विडियो देखने के लिए क्लिक करें

वर्तमान समय में जिस तरह से तनाव जिंदगी की भागदौड़ बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ सभी युवा चाहे वह पुरुष हो या महिला हो स्वयं अपना काम करते हैं, ऑफिस जाते हैं ऐसी कंडीशन में उन्हें मानसिक रोगों की दवाई देने पर उनकी वर्किंग कैपेसिटी कम होती है। ऐसे लोगों के लिए साइकोथेरेपी एवं काउंसलिंग बहुत ही उपयुक्त ट्रीटमेंट है एवं इनका बहुत ही अच्छा रिजल्ट आता है।

तनाव को दूर करने के उपाय, आत्मविश्वास बढ़ाने के तरीके सम्बन्धी विडियो के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

साइकोथेरेपी एवं काउंसलिंग का दूसरा पहलू यह भी है कि वर्तमान में युवा तनाव में रहते हैं एवं अपने कॉग्निशन या दिमाग में फाल्स बिलीफ सिस्टम को करेक्ट नहीं करते हैं और हमेशा नेगेटिव सोच के साथ अपनी बीमारी को अनवरत बनाए रखते हैंं। जिनके कारण उनको लंबी दवाई लेनी पड़ती है या उनका मानसिक रोग एक बार ठीक होने के बाद दोबारा हो जाता है। वहीं दूसरी ओर साइकोथेरेपी या काउंसलिंग में हम मनोचिकित्सक रोगी की मने स्थिति के अंदर उनके पास बिलीफ सिस्टम को करेक्ट कर उनके सब सबकॉन्शियस माइंड में कनफ्लिक्ट्स दूर कर उन्हें स्वस्थ किया जाता है।