शूटिंग के दौरान ये टीवी एक्ट्रेस सीढ़ियों से गिरी





मुंबई। लाइफ ओके के शो ‘बहू हमारी रजनीकांत’ में दिखाई दे रहीं वाहबिज दोराबजी के साथ शो के सेट पर एक छोटी सी दुर्घटना हो गई। वह सीढ़ियों से गिर पड़ीं जिसकी वजह से शूटिंग कुछ देर तक रोकनी पड़़ी।मैगी की भूमिका निभाने वाली वाहबिज एक सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान संतुलन खो बैठीं और सीढ़ियों से गिर कर घायल हो गईं। उन्हें तुरंत चिकित्सकीय सहायता के लिए भेजा गया और शूटिंग कुछ देर के लिए रुक गई। इस घटना के बारे में उन्होंने बताया, ‘ हम सीढ़ियों के पास एक सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और मेरा पैर फिसला जिससे मैं सीढ़ियों से नीचे गिर पड़ी। मुझे नहीं लगा था कि मुझे इतनी गंभीर चोट लगी है लेकिन मेरे डाॅक्टर ने मुझे कहा कि मुझे कुछ दिनों के लिए पूरी तरह आराम करना होगा। मरे घुटने चोटिल हैं और मुझे तीन चार दिनों तक हिलने डुलने से बिल्कुल मना किया गया है। ‘उनकी हालत देखते हुए प्रोडक्शन ने उनके बिना शूटिंग शुरू कर दी है और उनके पूरे ठीक हो जाने के बाद उनकी शूटिंग होगी। वाहबिज ने कहा, ‘ मेरी अच्छी टीम ने मुझे पूरी तरह से आराम करने की छुट्टी दे दी है क्योंकि मैं हिलने की हालत में नहीं हूं। शुक्र है कि यह ज्यादा भयानक चोट नहीं है और मैं कुछ दिनों में शूटिंग शुरू कर दूंगी।
