शराब ठेके को लेकर बवाल





गंगाशहर । गंगाशहर स्थित कुम्हारों के मोड़ पर देशी शराब के ठेके को बंद करने की मांग को लेकर पिछले डेढ़ माह से धरने पर बैठे लोगों की बुधवार को पुलिस से कहासुनी हो गई। स्थानीय लोग और महिलाएं जहां ठेके को बंद करने की मांग कर रहे थे, बुधवार को आबकारी अधिकारी यहां शराब का ठेका खुलवाने के लिए मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद शराब ठेकेदार ने न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए दुकान खोल डाली। दुकान खुलने के साथ ही मौके पर स्थानीय लोग व महिलाओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई, उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ न केवल नारे-बाजी की, बल्कि दुकान के आगे बैठकर रोष भी प्रकट किया। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही आबकारी थाने और गंगाशहर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बावजूद मौके पर मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने विरोध करना बंद नहीं किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर शराब ठेके को खोला गया है। । आबकारी विभाग ने ठेका शुरू करने की स्वीकृति जारी कर दी। रिकॉर्डिंग डिलीट करवा दी।
