जेएनवीसी थाना क्षेत्र की घटना

लॉयन न्यूज, बीकानेर। जेएनवीसी कॉलोनी थाना इलाके के सागर रोड़ निवासी एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक के पुत्र ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया की उसका परिवार सागर रोड़ पर हल्दीराम प्याऊ के पास गुरुनानक कॉलोनी में रहता है। शनिवार को वह काम पर गया हुआ था पीछे घर में उसकी दो बहनें व पिता थे। उसकी मां का देहांत कोरोना काल में हो जाने के बाद से ही उसके पिता सदमे में थे। हमेशा गुमसुम से रहते थे। शनिवार शाम को उन्होंने घर के कमरे में पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में मृतक के पुत्र की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की है।