लॉयन न्यूज,बीकानेर,30 मार्च। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्यण सेवा संघ एवं वैष्णव ब्राह्यण नवयुवक मंडल बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में रामावत समाज राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता-2023 का आयोजन रेलवे ग्राउंड में किया जा रहा है। अध्यक्ष घनश्याम रामावत ने बताया कि गुरुवार को जस्सूसर स्पोर्ट्स और शिव शंकर इलेवन की टीमों ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
सचिव राजेश सांडवा ने बताया कि पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला जस्सूसर स्पोर्ट्स बनाम वैष्णव वॉरियर्स के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जस्सूसर स्पोर्ट्स की टीम ने 20 ओवर में 202 रन बनाए। जवाब में वैष्णव वॉरियर्स की टीम 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रवि निम्बावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

संरक्षक महेंद्र साध ने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा मैच शिव शंकर इलेवन बनाम भोलेनाथ फाइटर के मध्य हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए शिव शंकर इलेवन की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भोलेनाथ इलेवन की टीम 153 रन ही बना सकी। इस मैच में सयुंक्त रूप से आयुष और मोहित वैष्णव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
कोषाध्यक्ष द्वारका प्रसाद रामावत ने बताया कि मैच के मैन ऑफ द मैच विजेता खिलाडियों को बृजमोहन रामावत, गोविंद रामावत, अशोक रामावत, जुगलकिशोर रामावत, दशरथ रामावत, द्वारका प्रसाद रामावत ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। खेलमंत्री सचिन रामावत ने बताया कि शुक्रवार को प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मुकाबले होंगे। पहला सेमी फाइनल मुकाबला मंगलम इलेवन बनाम नत्थूसर इलेवन के बीच तथा दूसरा जस्सूसर स्पोर्ट्स बनाम शिवशंकर इलेवन के मध्य खेला जाएगा।