नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही आईसीसी के चैयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया है। शशांक मनोहर ने ये इस्तीफा आईसीसी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए लिया है। जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने अपना पद छोड़ने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष पद की दौड़ में उनकी दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है। 2015 में जगमोहन डालमिया की मौत के बाद प्रेसिडेंट बने थे।