शरीफ बोले, ‘हम पर हमला हुआ है’, पाकिस्तानियों का सवाल, ‘हमारी सेना क्या कर रही थी’





लॉयन न्यूज नेटवर्क।
पाकिस्तान में आपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद भारतीय सेना के साथ सारा देश खड़ा है। कांग्रेस के जयराम रमेश का भी बयान आ गया है कि वे सेना के अभियान के साथ हैं। प्रारंभिक जानकारियों के अनुसार जिन ठिकानों पर हमले किये गए हैं, वहां लगभग 600 आतंकवादी मौजूद थे।
इस बीच शहबाज शरीफ ने स्वीकार किया है कि हम पर हमला हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के लोगों ने भी इस हमले के दौरान पाकिस्तानी फौज कहां थी, जैसे सवाल उठाए जा रहे थे।
ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद पाकिस्तान से भी आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भी बदला लेने की बात कही है, लेकिन इस बीच भारत में खुशी का माहौल है। सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोग सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए साथ खड़े हैं। बता दें आज देश में कईं स्थानों पर आतंकी हमले की आशंकाओं के चलते ‘मॉक-ड्रिल’ होनी थी ताकि नागरिकों को सुरक्षा के संबंध में सचेत किया जा सका। इससे पहले ही ऑपरेशन सिंदूर ने अपना काम कर दिया है।