अलवर। शहर में शराब ठेकों के बढ़ते विरोध को देखते हुए शराब के व्यापार में लिप्त लोगों ने अब खोखों में शराब की बिक्री शुरू कर दी है। एेसे लोगों ने शहर में कई जगह खोखे खोल दिए हैं, जिसमें खुलेआम शराब बेची जा रही है। इसके बावजूद जिम्मेदार है कि कार्रवाई करने का नाम ही नहीं ले रहे।

धरना जारी, बंद करवाए थे ठेके

शहर में महिलाएं धरने पर बैठी हैं। महिलाओं ने कई ठेकों को बंद भी करवा दिया है। बीते दिनों गाय वाला मोहल्ला में महिलाओं ने शराब बेचने आए युवक को पकड़कर पीटा था। दिवाकरी में भी महिलाओं ने जिस खोखे में आग लगाई थी, उसमें अवैध रूप से शराब हि बेची जा रही थी।

गणेश गुवाड़ी की महिलाएं भी कलक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर बस्ती में हो रही अवैध शराब की बिक्री की शिकायत कर चुकी हैं। देहली दरवाजा की महिलाएं भी अवैध शराब की बिक्री की शिकायत कर चुकी हैं। एेसे में शराब के व्यापार में लिप्त लोग खोखों में अवैध रूप से शराब बेचकर इसकी खपत कर रहे हैं।

कच्ची बस्तियों को बना रहे निशाना

शहर में अवैध शराब की बिक्री के लिए कच्ची बस्तियों को निशाना बनाया जा रहा है। विशेषकर कच्ची बस्ती और चौराहों पर ये खोखे खोले गए हैं।

एमआईए थाने में की शिकायत

एमआईए एफ ब्लॉक मिनरल जोन में खोखा लगाकर शराब बेची जा रही है। उद्यमी राजन गुप्ता ने इसकी शिकायत एमआईए थाना में की है।  यहां खंडेलवाल नमकीन फैक्ट्री, ईएसआई मेडिकल कॉलेज और मिनरल जोन में सन्नी मिनरल फैक्ट्री के नजदीक खोखे लगाकर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है।