बीछवाल पुलिस की कार्रवाई
लॉयन न्यूज,बीकानेर,16 जुलाई। 3 जुलाई को शाहरूख खान की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को शरण देने वाले को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीछवाल पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने आईजी बीकानेर के निर्देशन और आरपीएस मानाराम गर्ग के सुपरविजन में थानाधिकारी नरेश कुमार निर्वाण की टीम ने कार्रवाई करते हुए शरण देने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी अदम ईदखाल ने राकेश को शरण दी थी। आरोपी राकेश पर पूर्व में दो मारपीट,एनडीपीएस के मामले दर्ज है।

 

यह है मामला-
4 जुलाई को सदाम निवासी भुट्टों का बास ने बताया था कि 3 जुलाई की रात को वह शादी में जाकर अपने भाई शाहरूख खान के साथ गाड़ी में शोभासर से वापस आ रहे थे। इसी दौरान हमारे पीछे से दो कैंपर गाडिय़ों में आरोपी आए और एक गाड़ी को आगे लगा दिया। जिसके बाद प्रार्थी के भाई ने गाड़ी को वापस शोभासर की और घुमाया। प्रार्थी ने बताया था कि आरोपियों ने इस दोरान पीछे से गाड़ी पर बोतलें फेंकी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके भाई के साथ धारदार हथियारों से वार किया। जिससे गंभीर चोटें आयी। पीबीएम ले जाने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया और रतनगढ़ के पास उसकी मौत हो गयी थी।