मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान का खिताब हासिल कर चुके शाहरुख खान फिर से टीवी पर वापसी करना चाहते हैं। शाहरुख ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि हम जल्द ही अमेरिकी टीवी इंडस्ट्री की ही तरह एक घंटे के शो या 10 पार्ट वाली शॉर्ट स्टोरीज वाले जोन में पहुंच जाएंगे।

शाहरुख ने कहा कि मुझे यह समझ आया है कि टीवी की पहुंच अब लोगों के दिलों तक पहले से कहीं ज्यादा हो गई है। इसलिए टीवी सीरीज में भी अब ऐसी कहानियां देखने को मिल रही हैं जिससे ऑडियंस खुद को जोड़ सके। शाहरुख ने कहा कि बेशक वो फिर से टीवी की दुनिया में आना चाहेंगे, क्योंकि कुछ कहानियां केवल दो घंटे के समय में नहीं बताई जा सकती। इसके लिए आपको दस घंटे चाहिए होते हैं। गौरतलब है कि शाहरुख खान ने 1989 में ‘फौजी’ सीरियल से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था। शाहरुख टीवी पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ और ‘क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं?’ जैसे शोज को होस्ट कर चुके हैं। शाहरूख का फिर फैंस के लिए ये जानना भी जरूरी है कि ये शो कब और किस चैनल पर प्रसारित होगा। इसकी अभी तक कुछ ऑफिशियल सूचना नहीं मिल सकी है लेकिन अगर शाहरूख टीवी पर एंट्री करते है तो उन्हें टीआरपी में ये रियलटी शो टक्कर दे सकते है, जिसमें कॉमेडी नाइट बचाओं, कपिल शर्मा शो, डांस शो, सारेगामापा शो के साथ कुछ खास टेलीसोप की बहुएं भी शाहरूख को टक्कर दे सकती है। तो ये देखना दिलचस्प होगा कि बॉलीवुड का किंग क्या टीवी का किंग बन सकता है या नहीं।