शादी के कुछ दिन बाद प्रेमिका ने प्रेमी के साथ यूं चाही मौत



नेछवा। नेछवा थाना इलाके के दीवान जी का बास गांव में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया। युवक का शव खेत के कुएं में मिला वहीं युवती पास ही अचेतावस्था में मिली। पुलिस ने शव का नेछवा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। युवती की हालत गंभीर है और उसे सीकर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा मान रही है। थानाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को दीवानजी का बास गांव में युवक के कुएं में गिरने व युवती के जहर खाने की सूचना मिली थी।
कई दिनों से पहचान

युवती सुमन पुत्री करणीराम जाट को परिजन पहले ही सीकर इलाज के ले गए थे। युवक दीवानजी का बास निवासी सुभाष पुत्र पूर्णमल कुमावत था। सुभाष गांव में ही मिस्त्री का काम करता है। दोनों के बीच कई दिनों से जान पहचान थी। युवती की शादी कुछ दिनों पहले ही हुई बताया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों युवक युवती ने पहले जहर खाया तथा युवक कुएं में कूद गया। युवक की मौत पर उसके भाई ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।