-रोशन बाफना
लॉयन न्यूज, बीकानेर। जैन पब्लिक स्कूल द्वारा वार्षिक उत्सव के लिए पैसे मांगे जाने का विरोध होने लगा है। एक अभिभावक ने लॉयन एक्सप्रेस को बताया है कि निजी स्कूल आगामी 18-19 दिसंबर को वार्षिक उत्सव करवाने जा रहा है। आरोप है कि भारी भरकम फीस लेने के बावजूद वार्षिक उत्सव में भाग लेने वाले बच्चों से सात सौ रूपए प्रतिभागिता शुल्क वसूला जा रहा है। बताया जा रहा है कि फीस दिए बगैर बच्चे दर्शक बनकर तो आ सकते हैं लेकिन किसी भी तरह की प्रस्तुति में शामिल नहीं हो सकते। यानी कि बच्चों को अपनी ही स्कूल में प्रतिभा दिखाने के लिए फीस देनी होगी। बताया जा रहा है कि करीब 1500 सौ बच्चों में से पांच-छ: सौ बच्चे इस उत्सव के दौरान होने वाली स्टेज परफॉर्मेंस में हिस्सा लेना चाहेंगे, जिन्हें सात सौ रूपए खर्च करने होंगे। बताया जा रहा है कि स्कूल यह शुल्क कॉस्ट्यूम, एसेसरीज व नाश्ते आदि के नाम पर ले रहा है। एक अभिभावक का कहना है कि जब इतनी फीस लेते हैं, फिर आए दिन ये अलग-अलग शुल्क क्यों लिए जा रहे हैं।

स्कूल सालभर की बड़ी फीस लेता है, फिर भी वार्षिक उत्सव में होने वाली प्रस्तुतियों में बच्चों को मुफ्त में अवसर नहीं दिया जा रहा है। – महेन्द्र कोचर