[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
June 07, 2024
वरिष्ठ पत्रकार हरीश बी. शर्मा को मातृशोक


लॉयन न्यूज,बीकानेर,7 जून।वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार हरीश बी. शर्मा की माताजी श्रीमती कुसुम देवी शर्मा का आज प्रात:काल निधन हो गया है। वे 84 वर्ष की थी और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहीं थी। उनका पार्थिव शरीर बेनीसर बारी के बाहर ‘कुसुम कुंज’ में दर्शनार्थ रखा गया है।
सामाजिक सरोकारों से जुड़ी रहने वाली श्रीमती कुसुम देवी के परिवार में बड़े पुत्र कदम कुमार शर्मा, पुत्री श्रीमती मीना देवी, छोटे पुत्र हरीश बी. शर्मा एवं नाती- पोतों सहित भरा- पूरा परिवार है।
श्रीमती कुसुम देवी का सम्पूर्ण जीवन संघर्ष एवं सादगी की मिसाल रहा। उनके देहांत पर बीकानेर के रंगकर्मियों, पत्रकारों एवं सम्पूर्ण साहित्य जगत ने गहरा शोक प्रकट किया है।