सेमटेल फैक्ट्री की झाड़ियों में लगी आग, 5 दमकलों ने पाया काबू
कोटा.। बारां रोड स्थित बंद पडी सेमटेल फैक्ट्री के पीछे झाडिय़ों में रविवार रात आग लग गई। फैक्ट्री के बंद होने के कारण परिसर में काफी झाडि़यां उगी हुई थी, जिन्होंने तेजी सेआग पकड़ ली और आग की लपटें तेज हो गई। आग फैक्ट्री की मशीनों तक बढऩे की आशंका पैदा हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास की अगुवाई में 5 दमकलें मौके पर पहुंच गई और आग पर करीब एक घंटे में काबू पा लिया गयाव्यास ने बताया कि आग परिसर से आगे नहीं बढ़ी अन्यथा अधिक नुकसान हो सकता था। इधर, एसडीएम राजेश जोशी ने बताया कि झाडिय़ों में अलग-अलग करीब 12 जगह आग लगी। फैक्ट्री में कोई नुकसान नहीं हुआ।