PAK के नए कोच की प्लेयर्स को वॉर्निंग, “सेल्फिश प्लेयर्स न भटकें मेरे आसपास”




कराची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कोच मिकी आर्थर ने जिम्मेदारी संभालने से पहले ही सख्त तेवर दिखाए हैं। मिकी ने कहा है कि उनकी टीम में सेल्फिश, अनफिट और डिसिप्लिन तोड़ने वाले प्लेयर्स के लिए कोई जगह नहीं होगी। दूसरी ओर, पाकिस्तान टीम के पूर्व बैट्समेन मोहम्मद यूसुफ के बारे में खबर है कि वो अफगानिस्तान टीम के कोच बनना चाहते हैं। बता दें कि इंजमाम उल हक कुछ दिनों पहले तक अफगानिस्तान के कोच थे। अब वे रिजाइन देकर पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर बन गए हैं।
और क्या कहा आर्थर ने…
– पाकिस्तान से पहले आर्थर साउथ अफ्रीका के कोच (2005-2010) रह चुके हैं। आर्थर को वकार यूनिस की जगह कोच बनाया गया है जिन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप के बाद इस्तीफा दे दिया था।
– एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू ने पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर कई बातें कहीं।
– उन्होंने कहा, “मैं बेहतर रिजल्ट्स चाहता हूं और इसलिए डिसिप्लिन को लेकर सख्त रहूंगा। मैं चाहता हूं कि टीम का हर प्लेयर अब सिर्फ टीम के लिए खेलना शुरू करे। मैं सेल्फिश प्लेयर्स को अपने आसपास नहीं देखना चाहूंगा।”
– मिकी ने कहा- हमारी बॉलिंग शानदार है। लेकिन बैटिंग में बहुत सुधार करने की जरूरत है। जो प्लेयर लंबे वक्त तक खेलना चाहते हैं उन्हें फिटनेस और फील्डिंग पर ध्यान देना होगा। इन मामलो पर मैं कोई समझौता नहीं करूंगा।
– एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू ने पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर कई बातें कहीं।
– उन्होंने कहा, “मैं बेहतर रिजल्ट्स चाहता हूं और इसलिए डिसिप्लिन को लेकर सख्त रहूंगा। मैं चाहता हूं कि टीम का हर प्लेयर अब सिर्फ टीम के लिए खेलना शुरू करे। मैं सेल्फिश प्लेयर्स को अपने आसपास नहीं देखना चाहूंगा।”
– मिकी ने कहा- हमारी बॉलिंग शानदार है। लेकिन बैटिंग में बहुत सुधार करने की जरूरत है। जो प्लेयर लंबे वक्त तक खेलना चाहते हैं उन्हें फिटनेस और फील्डिंग पर ध्यान देना होगा। इन मामलो पर मैं कोई समझौता नहीं करूंगा।
डिसिप्लिन तोड़ने पर ये हुए बाहर
– अहमद शहजाद और उमर अकमल को गैरजिम्मेदाराना बर्ताव की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा है। चीफ सिलेक्टर इंजमाम भी इस मुद्दे पर सख्ती दिखा चुके हैं।
– सीनियर प्लेयर यूनिस खान डोमेस्टिक क्रिकेट में डिसिप्लिन कोड तोड़ चुके हैं। हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी।पाकिस्तान के पांचवे विदेशी कोच हैं आर्थर
– सीनियर प्लेयर यूनिस खान डोमेस्टिक क्रिकेट में डिसिप्लिन कोड तोड़ चुके हैं। हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी।पाकिस्तान के पांचवे विदेशी कोच हैं आर्थर
– आर्थर के पहले रिचर्ड पायबस, बॉब वूल्मर, ज्यॉफ लॉसन और डेव वॉटमोर पाकिस्तान टीम को कोचिंग दे चुके हैं।
– आर्थर के सामने पहली चुनौती इंग्लैंड है। जुलाई से सितंबर के बीच इस टूर में पाक टीम वहां चार टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी।
– इसके बाद पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया जाएगी। वहां तीन टेस्ट और छह वनडे खेले जाएंगे।यूसुफ की नजरें अफगानिस्तान पर
– आर्थर के सामने पहली चुनौती इंग्लैंड है। जुलाई से सितंबर के बीच इस टूर में पाक टीम वहां चार टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी।
– इसके बाद पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया जाएगी। वहां तीन टेस्ट और छह वनडे खेले जाएंगे।यूसुफ की नजरें अफगानिस्तान पर

– पाकिस्तान टीम के पूर्व मिडल ऑर्डर बैट्समेन मोहम्मद यूसुफ ने अफगानिस्तान टीम का कोच बनने की ख्वाहिश जाहिर की है।
– सूत्रों के मुताबिक, यूसुफ के एजेंट ने उनकी एप्लीकेशन अफगान क्रिकेट एसोसिएशन यानी एसीए को भेज दी है।
– सूत्रों के मुताबिक, यूसुफ के एजेंट ने उनकी एप्लीकेशन अफगान क्रिकेट एसोसिएशन यानी एसीए को भेज दी है।
– इस टीम के पूर्व कोच इंजमाम उल हक अब पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर बन चुके हैं।
– बताया जाता है कि इंजमाम के फैसले से एसीए नाराज है। इसलिए उसकी नजरें किसी भारतीय कोच पर हैं।
– बताया जाता है कि इंजमाम के फैसले से एसीए नाराज है। इसलिए उसकी नजरें किसी भारतीय कोच पर हैं।