गांव में 27 पॉजिटिव एक साथ आने से एसडीएम ने दिया पीईईओ को नोटिस, शिक्षामंत्री ने ट्वीट कर निरस्त करवाया आदेश
लॉयन न्यूज, श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के घड़साना उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा गांव में 27 पॉजिटिव एक साथ आने के कारण सम्बन्धित पीईईओ को जिम्मेवार ठहराते हुए सपष्टीकरण देने हेतु एक नोटिस दिया गया। उक्त नोटिस में ग्राम पंचायत 3 केडी में एक ही दिन में एक साथ 27 पॉजिटिव आने से उपखण्ड मजिस्ट्रेट ने इसे सम्बन्धित पीईईओ की लापरवाही मानते हुए स्पष्टीकरण देने और ग्राम स्तर की कोर कमेटी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें सूचित करने हेतु लिखा गया।
उक्त आदेश जब वायरल हुआ तो इस पर संज्ञान लेते हुए शिक्षामंत्री गोविंद डोटसरा ने श्रीगंगानगर कलेक्टर को उक्त आदेश तुरंत निरस्त करवाने के आदेश दिये।
इसके कुछ देर बाद ही डोटसरा ने फिर से एक ट्वीट कर जानकारी दी की उक्त आदेश को निरस्त कर दिया गया है।
किया जा रहा है डैमेज कंट्रोल
शिक्षामंत्री द्वारा उक्त आदेश निरस्त करवाने को ट्वीटर पर कुछ अलग अंदाज में भी देखा जा रहा है कुछ यूजर्स का कहना है कि ‘नाथी का बाड़ा’ प्रकरण के बाद से ही शिक्षामंत्री शिक्षकों के मामले में सक्रिय रहकर अपनी छवि सूधार करने का प्रयत्न कर रहे हैं।