सौरव गांगुली का सवाल- 2019 तक धोनी ही कप्तान क्यों रहें? विराट को किया सपोर्ट



नई दिल्ली। एक तरफ जहां विराट कोहली गजब के फॉर्म में हैं तो दूसरी ओर धोनी फ्लॉप चल रहे हैं। लगातार उनके रिटायरमेंट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे समय में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, “धोनी के रिटायर होने का सवाल ही नहीं उठता है। हां, लेकिन उन्हें 2019 तक क्यों कप्तान बनाए रखा जाए? मुझे समझ नहीं आता।
सौरव गांगुली ने क्या-क्या कहा…
– गांगुली ने कहा- “अगर धोनी 2019 में कप्तान बने तो यह काफी आश्चर्यजनक होगा।”
– ” ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या धोनी तब तक बने रहेंगे?”
– गांगुली ने सवाल किया है कि क्या अगले 3-4 साल तक महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान बनें रहेंगे?
– पिछले कई सालों से उन्होंने कप्तान की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है, लेकिन क्या वह 3-4 साल और निभा सकते हैं।
– गांगुली ने कहा कि धोनी में अभी भी बहुत क्रिकेट बचा है और वह टीम को अभी बहुत कुछ दे सकते हैं।
– ” ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या धोनी तब तक बने रहेंगे?”
– गांगुली ने सवाल किया है कि क्या अगले 3-4 साल तक महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान बनें रहेंगे?
– पिछले कई सालों से उन्होंने कप्तान की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है, लेकिन क्या वह 3-4 साल और निभा सकते हैं।
– गांगुली ने कहा कि धोनी में अभी भी बहुत क्रिकेट बचा है और वह टीम को अभी बहुत कुछ दे सकते हैं।
खेलें, लेकिन कप्तानी छोडें?
– गांगुली ने कहा- “उन्हें रिटायरमेंट लेना चाहिए, बल्कि मेरा मानना है कि उन्हें छोटे फॉर्मेट में खेलते रहना चाहिए।”
– “धोनी टीम के 9 साल से कप्तान है, जो कि काफी लंबा समय है।”
– “वह पहले ही टेस्ट मैच से रिटायमेंट ले चुके हैं और इस समय सिर्फ टी-20 और वनडे मैच ही खेल रहे हैं।”
– “धोनी टीम के 9 साल से कप्तान है, जो कि काफी लंबा समय है।”
– “वह पहले ही टेस्ट मैच से रिटायमेंट ले चुके हैं और इस समय सिर्फ टी-20 और वनडे मैच ही खेल रहे हैं।”
विराट कोहली कर रहे हैं बेहतर
– गांगुली ने कहा – “विराट कोहली अच्छा कर रहे हैं। इस जनरेशन में वे बेस्ट हैं।”
– “फील्ड पर उनका एट्टिट्यूड भी जबरदस्त है। उनका टेस्ट कप्तानी रिकॉर्ड भी अच्छा है।”
– “फील्ड पर उनका एट्टिट्यूड भी जबरदस्त है। उनका टेस्ट कप्तानी रिकॉर्ड भी अच्छा है।”