सऊदी में 25 साल की भारतीय लड़की की मौत, मालिक पर टॉर्चर करने का आरोप





नई दिल्ली। सऊदी अरब में काम करने वाली एक भारतीय लड़की की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। असिमा खातून (25 साल) हैदराबाद की रहने वाली थीं और पिछले दिसंबर से वह रियाद के एक घर में मेड थी। तेलंगाना सरकार ने इस मामले में केंद्र को लेटर लिखा है। इसमें असिमा को उसके ओनर द्वारा टॉर्चर करने की बात कही गई।
लड़की ने फैमिली को बताई थी पूरी कहानी…
– सऊदी अरब में भारतीय लड़की की मौत से तीन दिन पहले तेलंगाना सरकार ने केंद्र को लेटर लिखकर मदद की गुहार लगाई थी।
– मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, असिमा ने कुछ दिन पहले अपनी फैमिली को फोन कर बताया था कि उसे घर के मालिक ने बंधक बना लिया है।
– आरोप है कि असिमा को रियाद में टॉर्चर किया गया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई।
– आरोप है कि असिमा को रियाद में टॉर्चर किया गया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई।
– असिमा की मां ने बताया कि कई बार फोन पर उसने अपने साथ हो रहे मेंटल और फिजिकल टॉर्चर की शिकायत की थी।
– भारतीय लड़की को टॉर्चर करने वाले मालिक का नाम अब्दुल रहमान अली मोहम्मद बताया जा रहा है।
– भारतीय लड़की को टॉर्चर करने वाले मालिक का नाम अब्दुल रहमान अली मोहम्मद बताया जा रहा है।
– असिमा एक एजेंट के जरिए बिजनेस वीजा पर रियाद पहुंची थी।
लड़की की मां ने क्या बताया?
– लड़की की मां घौसिया खातून ने कहा, ”मैंने दिसंबर, 2015 में बेटी को काम के लिए रियाद भेजा था। वहां पहुंचते ही उसे घर में कैद कर लिया गया।”
– ”असिमा को कई दिन तक भूखा रखा जाता था। उसका मालिक दिनभर कमरे में बंद कर देता था। वहां से लौटने भी नहीं दिया।
– विदेश मंत्रालय ने असिमा की बॉडी को देश वापस लाने के लिए सऊदी में इंडियन कॉन्सुलेट को लेटर लिखा है।
– विदेश मंत्रालय ने असिमा की बॉडी को देश वापस लाने के लिए सऊदी में इंडियन कॉन्सुलेट को लेटर लिखा है।