साड़ी पहनने वाली महिलाओं के लिए बटुआ रखने की जगह बदली
लॉयन न्यूज, बीकानेर। साड़ी पहनने वाली महिलाओं का बटुआ यानी पर्स रखने की जगह अब बदलने वाली है, अब सूरत से आने वाली साड़ियों के साथ जेब भी लगी होगी।
विदित रहे, साड़ी पहनने वाली महिलाओं के लिए यह बड़ी परेशानी का कारण बना होता था कि वे अपना बटुआ या पर्स कहाँ रखें, इसके लिए जो जगह चली आ रही थी, वही नई पीढ़ी की महिलाओं के लिए स्वीकार्य नहीं थी। इसी समस्या को देखते हुए साड़ी में ही जेब का आविष्कार किया गया है।
महिलाओं का सबसे पसंदीदा व पारंपरिक परिधान साड़ी जिसे वे हर मौके पर पहनना पसंद करती हैं, उनके लिए समय की मांग को देखते हुए सूरत के साड़ी निर्माताओं ने इस पारंपरिक परिधान में एक रोमांचक परिवर्तन किया है। इन निर्माताओं ने साड़ी में ही आकर्षक व डिज़ाइनर पर्स नुमा जेब बना कर एक नए डिजाइन में साड़ियां लांच की हैं। इस जेब मे पर्स या मोबाइल आसानी से रखा जा सकेगा।
वर्तमान समय मैं मोबाइल हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है जहां पुरुष अपनी जींस या पेंट की जेब में आसानी से मोबाइल रख सकते हैं वही महिलओं को मोबाइल रखने के लिए अलग से पर्स रखना पड़ता है।
लेकिन अब उन्हें अलग से पर्स रखने की आवश्यकता नहीं है। यह साड़ी अबमहिलओं की पहली पसंद बन गयी है। मार्किट मैं लांच होते ही महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही हैं। क्योंकि अब न मोबाईल खोने का डर और ना ही पर्स सम्भालने का झंझट।