जिलेभर में हाल ही में हुई बड़ी वारदातों का खुलासा करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों व जवानों को सम्मानित किया गया। बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आईजी डॉ. गिर्राज मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीपसिंह कपूर ने उन्हें नकद राशि और प्रशस्ति-पत्र भेंट किए।कार्यक्रम में डॉ. मीणा ने कहा कि पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने कड़ी से कड़ी जोड़कर अनुसंधान कार्य किया और सफलता पाई। हनुमानगढ़ टाउन के पुलिस कर्मचारियों ने भी एक शातिर मुलजिम को गिरफ्तार किया है। पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी आमजन से अच्छा व्यवहार करें, यह सुनिश्चित किया जाएगा। दुव्र्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में आईजी डॉ. मीणा व व जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. कपूर ने पिछले दिनों हुई हत्या, लूट जैसी घटनाओं में त्वरित कार्रवाई करने एवं खुलासे में महत्त्वपूर्ण योगदान करने पर एएसपी ग्रामीण सतनामसिंह एवं सदर सीओ नसीम उल्लाह खान को भी प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

ये भी हुए सम्मानित

नाल थाना क्षेत्र के हत्या प्रकरण का खुलासा करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने पर सीआई नरेन्द्र पूनिया, उपनिरीक्षक सत्यनारायण गोदारा, हैड कांस्टेबल किशनाराम,  कांस्टेबल रामकुमार, रामस्वरूप, सोमवीर, महावीरसिंह, विमलेश कुमार, दीपक कुमार व कृष्ण नकद तथा प्रशस्ति-पत्र दिए गए।गंगाशहर में नकबजनी की घटना का पर्दाफाश करने पर सीआई दरजाराम, हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश व हेमाराम, कांस्टेबल सुरेन्द्र, ओमप्रकाश, साहबराम, कानदान व बाबूलाल व मुकेश को सम्मानित किया गया। जनता प्याऊ क्षेत्र में लूट वारदात का खुलासा करने पर सीआई दरजाराम, उपनिरीक्षक हनुमानाराम, सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार, कांस्टेबल कानदान, ओमप्रकाश,  दीपक कुमार, प्रवीण व कपिल को सम्मानित किया गया। इसी प्रकारण व्यापारी चिमनलाल अग्रवाल को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाने तथा आरोपितों को गिरफ्तार करने पर बीछवाल एसएचओ धीरेन्द्रसिंह शेखावत, हैड कांस्टेबल सुभाष यादव, कांस्टेबल पुष्पेन्द्रसिंह को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जेएनवीसी थाना क्षेत्र में बेटे द्वारा मां की हत्या के मामले का खुलासा करने पर सीआई संजय बोथरा, सीआई बहादुरसिंह, एएसआई जगदीश स्वामी, हैड कांस्टेबल भानीराम व किसनाराम, कांस्टेबल संतलाल को सम्मानित किया गया।

सम्मानित पुलिस कर्मचारियों को 1100 रुपए, 501 रुपए, 301 रुपए और 201-201 रुपए नकद इनाम व प्रशस्ति-पत्र दिए गए। इस अवसर पर एएसपी सिटी भवानीशंकर मीणा, कोटगेट सीआई सुरेश शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।