संसद में कांग्रेसियों का हंगामा, नकवी बोले- क्यों उतरवा रहे हो इज्जत



नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाप्टर सौदा रिश्वत कांड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा किया जिससे शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही चार बार स्थगित करनी पड़ी। सदन में शून्यकाल के दौरान दो बार के स्थगन के बाद प्रश्नकाल शुरू होने पर भी कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही पहले 30 मिनट के लिए और फिर दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
पीएम मोदी के बयान पर जताई नाराजगी

कांग्रेस सदस्य अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर मुद्दे पर सदन में प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहे थे। इस दौरान कांग्रेस सदस्य प्रधानमंत्री के विरूद्ध नारेबाजी भी करते रहे। उल्लेखनीय है कि मोदी ने कल तमिलनाडु में एक चुनावी रैली में कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर रिश्वत मामले में सब कुछ जानती है। कांग्रेस सदस्य इसी बयान को लेकर हंगामा कर रहे थे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से माफी की मांग कर रहे थे।
नहीं हो सका शून्यकाल
प्रश्नकाल शुरू होने पर भी कांग्रेस सदस्य हंगमा करते रहे। इस पर सभापति हामिद अंसारी ने कहा कि शून्यकाल और प्रश्नकाल सदस्यों का होता है। शून्यकाल के दौरान 10 से 12 सदस्य अपनी बात रखते हैं और प्रश्नकाल के दौरान 30 -35 सदस्य महत्वपूर्ण सवाल करते हैं। इस तरह से दो घंटे में प्रति दिन 40 से 45 सदस्य अपनी बात रखते हैं। हंगामा कर सदस्यों को अपनी बात रखने से रोकना क्या उचित है।
कांग्रेस क्यों करा रही है अपनी बेइज्जती
इसी दौरान संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह सदन चलने देना चाहती है या नहीं। कांग्रेस अपनी बेइज्जती स्वयं करा रही है और जो कुछ बंद है वह सब कलई खुल जायेगी। अंसारी ने इसके बाद प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की लेकिन कांग्रेस सदस्यों के शांत नहीं होने पर उन्होंने 12.06 बजे 30 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।
हंगामा करते रहे कांग्रेसी
इसके बाद कार्यवाही शुरू होने पर अंसारी ने प्रश्नकाल शुरू किया लेकिन कांग्रेस सदस्यों के हंगामे एवं नारेबाजी की वजह से कुछ भी नहीं सुना जा रहा था। सभापति सदस्यों को प्रश्न पूछने के लिए पुकार रहे थे तभी कांग्रेस सदस्य हंगामा करते हुये सदन के बीचों बीच पहुंच गये जिस पर अंसारी ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले शुन्यकाल के दौरान भी इसी मुद्दे पर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित की गई।