लॉयन न्यूज नेटवर्क।

हर बार की तरह इस बार भी ईद पर सलमान खान ने दर्शकों को एक फिल्म की सौगात दी, लेकिन उनकी इस फिल्म को अपेक्षाकृत ओपनिंग नहीं मिली।
सलमान खान की ‘सिकंदर’ भी इस साल ईद पर ही रिलीज़ हुई। इस फिल्म ने माहौल तो बनाया लेकिन सफलता के मामले में सलमान ईद पर रिलीज होने वाली अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।
फिल्म की न सोशल मीडिया पर चर्चा हुई और न ये फिल्म यबॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल दिखा सकी। फिल्म ने अपने दूसरे दिन यानी ईद के दिन 36.60 करोड़ रुपये की कमाई की, जो सलमान की फिल्म के लिहाज़ से काफी कम है। इसके बावजूद ‘सिकंदर’ ईद के दिन की कमाई के मामले में टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. इसने शाहरुख़ खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को पीछे छोड़ दिया है. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ईद के दिन रिलीज़ हुई थी और फिल्म ने 33.10 करोड़ रुपये कमाए थे। इस लिस्ट में टॉप पर सलमान खान की ही ‘भारत’ है। ईद के दिन इसकी कमाई 42.30 करोड़ रुपये रही. हालांकि ईद पर शाहरुख़ की सिर्फ दो फिल्में ही रिलीज़ हुई हैं पहली ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ और दूसरी ‘चेन्नई एक्सप्रेस’।

 

तीन दिनों में सलमान की ‘सिकंदर’ ने कमाए 87 करोड़
सलमान खान की ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने तीसरे दिन 22 से 24 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन 30.06 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन इसकी कमाई में 10 प्रतिशत उछाल आई थी और इसने 33.36 करोड़ रुपये कमाए थे. तीसरे दिन का कलेक्शन मिला लें तो ‘सिकंदर’ ने इंडिया में अब तक 85 से 87 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।