मुंबई। यहां भी होगा वहां भी होगा अब तो सारे जहां में होगा क्या मेरा ही जलवा जी हां हम बात कर रहे है आपके सुपरस्टार सलमान खान के जलवे की। जो फिल्मों में नहीं बल्कि लोगों की निजी जिदंगी में खुशियां भर देते है। तो हुआ ना सलमान का जलवा।

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर सलमान के नाम एक मां का लिखा पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। खबर है कि मेलबर्न की रहने वाली एक मां ने सलमान के नाम एक खत लिखा जिसमें उन्होंने अपनी बेटी का सलमान के प्रति प्रेम का जिक्र किया। उन्होंने लिखा मेरी 5साल की बेटी को कैंसर है और उसने जब से सलमान की ‘प्रेम रतन धन पायो’ देखी तब से वो उनकी दीवानी हो गई है। रिका की मां ने खत में लिखा हम साल 2013 में भारत घूमने आए थे उस वक्त रिका महज 2 साल की थी और हमें तब पता चला कि रिका को कैंसर है। रिका को लगा कि वो भारत है जिसने उसे ये बीमारी दी है इसलिए वो भारत वहां के लोगों चीजों से नफरत करने लगी। रिका की मां का कहना है कि जब रिका ने सलमान की प्रेम रतन धन पायो देखी तो वो उन्हें देखकर बहुत खुश हुई। मैंने अपनी बेटी के चेहरे पर ऐसी मुस्कान पहले कभी नहीं देखी थी। बच्ची की मां वंदना का कहना है कि मैं चाहती हूं सलमान मेरी बेटी को उसका बर्थडे विश करे। हालांकि रिका ने 29 अप्रैल को अपना पांचवा बर्थडे सेलीब्रेट किया है जिसमें रिका ने फिल्म प्रेम रतन के गानों पर डांस भी किया लेकिन वह चाहती है सलमान उसे बर्थडे विश करे क्योंकि सलमान की वजह से आज उनकी बेटी पहले जैसी मुस्कुराने लगी और उसमें भारत को लेकर पॉजिटिव एनर्जी आने लगी है।