Big Boss-12 के लिए सलमान खान को मिलेगा Ex गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ का साथ!
लॉयन न्यूज, बॉलीवुड। सुपरहिट रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के अगले सीजन घोषणा हो चुकी है और यह जल्द ही अपना 12वां सीजन लेकर आ रहा है। सलमान खान तो इस शो के सबसे चर्चित होस्ट हैं ही लेकिन लगता है कि इस बार सलमान को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ का भी इस शो में साथ मिल सकता है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के साथ इस बार यह शो होस्ट करने में उनकी पुरानी गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ भी उनका साथ दे सकती हैं। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो के मेकर्स ने कैटरीना का नाम सुझाया है और वह सलमान को उनकी को-होस्ट बनाना चाहते हैं।
हाल ही में फिल्म ‘टाइर जिंदा है’ में नजर आई सलमान कैटरीना की जोड़ी ने पर्दे पर जबरदस्त कमाल किया और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। ऐसे में टीवी पर इस जोड़ी को बेहद अलग अंदाज में देखना फैन्स को काफी भा सकता है। खबरें हैं कि कैटरीना का नाम उनकी को-होस्ट के लिए इसलिए भी छा रहा है क्योंकि कैटरीना और सलमान की आपस में काफी मजेदार केमिस्ट्री है और सलमान अक्सर उनके साथ कॉमेडी करते दिखते हैं।
याद दिला में कि ‘बिग बॉस 11’ में भी कैटरीना फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं और इस एपिसोड में भी सलमान और कैटरीना की जोड़ी काफी मस्तीभरे अंदाज में दिखी थी. दोनों अपने गाने ‘स्वैग से करेंगे सब का स्वागत’ पर परफॉर्म भी किया था। बता दें कि यह जोड़ी फिल्म ‘युवराज’, ‘मैंने प्यार क्यूं किया’, ‘पार्टनर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है।