सैल्स मैनेजर पर कम्पनी के साथ 33 लाख रूपये की धोखाधड़ी का आरोप
गंगाशहर थाना क्षेत्र का मामला
लॉयन न्यूज, बीकानेर। रियल एस्टेट कम्पनी के सेल्स व अकाउण्ट का काम देख रहे कार्मिक पर करीब 33 लाख रूपये की धोखाधड़ी का आरोप है। मामले में कम्पनी के मालिक द्वारा गंगाशहर थाना में मुकदमा कार्मिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
अम्बेडकर कॉलोनी निवासी जयकिशन भारी ने गंगाशहर थाना में लिखित परिवाद देेते हुए जानकारी दी है कि परिवादी मोनार्क बिल्डस्टेट प्रा. लि. का मालिक है। उन्होंने परिवाद में बताया की आरोपी हितेश चारण पुत्र शंभुदान चारण निवासी मेड़ता रोड़, नागौर हाल जो कि हाल में मधुबन कॉलोनी गंगाशहर में रह रहा है उनकी कम्पनी में कार्यरत है व सैल्स मैनेजर के साथ ही अकाउंट्स का काम भी देख रहा था। हितेश इन सब के साथ प्लाट बुकिंग व कैश कलेक्शन का काम भी देखता था। भारी ने बताया मार्च में हितेश से जब कम्पनी के हिसाब-किताब की जानकारी ली तो सामने आया की हितेश ने कम्पनी के कामकाज के सात लाख रूपये अपने व्यक्तिगत खर्चों में काम में ले लिए थे जिसकी पूछताछ करने पर हितेश ने कुबुल भी कर लिया। इसके बाद हितेश द्वारा इकरारनाम लिखित में दिया गया कि कम्पनी के 7 लाख रूपये उसने अपने काम में ले लिया और ये राशि वो 3 महिने में कम्पनी को लौटा देगा। इस इकरारनामे के साथ उसने एक्सिस बैंक का चैक (चैक संख्या 191124) भी दिया। हितेश मौका पाकर कम्पनी के रिकॉर्ड में रखा ये चैक भी वापिस ले गया। जिसके बाद कम्पनी के कैश कलेक्शन का हिसाब-किताब जांच करने पर पता चला की हितेश ने कम्पनी के कर्मचारियों से जमा किये गये कैश में भी हेराफेरी की है। हितेश ने मनीष चौधरी द्वारा जमा करवाये गये 12 लाख रूपये व रवि कुमार द्वारा जमा करवाये गये 14 लाख रूपये भी खुर्दबुर्द कर दिये हैं। ऐसे में हितेश ने कम्पनी के साथ कुल 33 लाख रूपये की धोखाधड़ी की है।
पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामले में जांच गंगाशहर थाना के सहायक उप निरीक्षक रामफूल मीणा को सौंपी गई है।