सड़क किनारे हैवानियतः जयपुर से अगवा व्यवसायी को नादौती में जलाया



जयपुर। जयपुर के एक प्रॉपट्री व्यवसायी को अगवा कर कुछ लोगों ने करौली के नादौती में सड़क किनारे जिंदा जला दिया। स्थानीय लोगों ने जलते युवक की पुकार पर उसे बचाने की कोशिश तो की, लेकिन बचा नहीं पाए। उसकी झुलसी हालत देख पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। सूचना मिलने के बाद परिजन गुरुवार को उसकी अस्थियां लेकर जयपुर लौटे। मृतक की खोह नागोरियान थाने में गुमशुदगी दर्ज थी। लिहाजा नादौती और खोह नागोरियान थाना पुलिस दोनों हत्यारों की तलाश कर रही है। वहीं हत्या के पीछे कारणों का कोई सुराग नहीं लगा है।पुलिस ने बताया कि प्रॉपट्र्री और ब्याज पर पैसे देने का काम करने वाले मंगल मीणा (23) 4 मई को घर से निकला था। उसके बाद पत्नी और अन्य रिश्तेदारों से बात हो रही थी। नादौती पुलिस के अनुसार रोड किनारे कुछ लोग लकडियों में आग लगा रहे थे। सड़क किनारे आग लगाते देख स्थानीय लोग पहुंचे तो देखा कि सिर कुचले हुए किसी युवक को जलाया जा रहा था। लोगों को अपनी ओर आते देख वहां मौजूद चार बदमाश वाहनों में बैठ फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने जल रहे युवक को बचाने की कोशिश तो कि लेकिन सफल नहीं हो सके।
एक दिन बाद दर्ज की जयपुर में गुमशुदगी

मंगल मीणा 4 मई को घर से निकला था। शाम तक उसकी पत्नी और रिश्तेदारों से फोन पर बात हो रही थी। उसके बाद रात को बात नहीं हुई तो चिंता हुई। थाने पर परिजन आए, गुमशुदगी दर्ज नहीं हुई। 5 मई को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। १२ मई को नादौती में एक युवक की लाश मिलने का मामला सामने आया और पहचान खुलने पर परिजन उसकी अस्थियां लेने पहुंचे।
उसी दिन हो गई थी हत्या
पुलिस का कहना है कि मंगल की हत्या 5 मई की सुबह ही हो गई थी। शिनाख्त नहीं होने और अधिक जल जाने के कारण स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अंतिम संस्कार कर दिया था।