रसूख से फिर चबूतरों का निर्माण
श्रीगंगानगर.। शहर में अतिक्रमण मुक्त करने के लिए हाईकोर्ट के आदेश की पालना अब दम तोडऩे लगी है। पांच महीने पहले हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने शहर के तीन मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाया लेकिन माननीयों ने अपने रसूख से अब फिर से चबूतरों को संवारने और सेप्टिक टैंक बनाने में जुट गए हैं। भाटिया पेट्रोल पंप से उधमसिंह चौक तक जिला प्रशासन और नगर परिषद की संयुक्त टीम ने 211 अतिक्रमण हटाए थे.इस मार्ग पर पूर्व मंत्री और भाजपा के नेता राधेश्याम गंगानगर का आवास है। इस आवास के बाहर अतिक्रमण के दायरे में आई चारदीवारी को पूर्व मंत्री ने खुद हटा लिया और चबूतरे का सड़क के लेवल से किया लेकिन अब वहां फिर सेपक्का चबूतरा बन गया है।
इसी तरह आचार्य तुलसी मार्ग पर नगर परिषद सभापति अजय चांडक का आवास है, अपनी चारदीवारी खुद तोड़ी लेकिन अब सेप्टिक टैंक का निर्माण कराया जा रहा है।
इसी तरह डॉ. आरके थरेजा ने अपने थरेजा हॉस्पिटल के आगे चबूतरे को पक्का कर डाला है।
इसके अलावा कई अन्य मौजिज लोगों ने अपनी दुकानों औरघरों के आगे पक्के निर्माण शुरू कर रखे है।