लॉयन न्यूज, बीकानेर। जसरासर थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर पिस्टल के दम पर लूट व मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना 12 अप्रैल की रात को एनएच 20 स्थित जसनाथ पेट्रोल पंप की है। इस संबंध में साजनवासी निवासी सुखराम पुत्र जेठाराम ने प्रेम, मनीष व तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों द्वारा पेट्रोल पंप पर पिस्टल दिखाकर 97 हजार रुपए नकदी, चांदी की चेन, चांदी का कड़ा व मोबाइल छीनकर ले गये। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।