रहें सावधान…ये बेच रहे नकली किताबें, लग सकता है चूना
May 08, 2016
बोर्ड ने जारी की सार्वजनिक सूचना। बाजार में आ गई अनाधिकृत किताबें।अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से कक्षा 9 और 11 वीं कक्षा में नया पाठ्यक्रम लागू करते ही बाजार में अनाधिकृत पुस्तकों की खेप आ गई है। इनकी बिक्री होने की शिकायत मिलने के बाद बोर्ड प्रशासन ने शिक्षकों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से बोर्ड की अधिकृत पुस्तकें खरीदने और पढ़ाने की अपील जारी की है। इसके साथ ही अनाधिकृत पुस्तक प्रकाशकों और विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि कक्षा 9 व 11 के लिए बोर्ड द्वारा नया पाठन्यक्रम लागू किया जा रहा है। इसके लिए बोर्ड द्वारा लिखित और राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल द्वारा मुद्रिक पुस्तकें ही मान्य होगी। इस सभी पुस्तकों पर बोर्ड का मोनाग्राम भी मुद्रित है। किसी भी निजी प्रकाशक को पाठ्यपुस्तक लेखन और प्रकाशन के लिए अधिकृत नहीं किया गया है।शिक्षा बोर्ड को राज्य से अनाधिकृत पुस्तकें बिक्री की शिकायतें मिली है। इसकी जांच कराई जा रही है। अनाधिकृत प्रकाशकों और विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।