पंचायत समिति में ग्रामीण विकास को लेकर वीसी
लॉयन न्यूज,बीकानेर,24 जुलाई। बीकानेर पंचायत समिति सभागार मे विकास अधिकारी के नेतृत्व मे ई पंचायत,मुख्यमंत्री वृक्षारोपण,मिशन कर्मयोगी,ट्यूबेल पर विद्युत कनेक्शन एवं पंचायती राज की प्रमुख गतिविधियों की ऑन लाइन प्रगति समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शासन सचिव एवं आयुक्त महोदय पंचायती राज की गई। इस वीसी बैठक मे बीकानेर पंचायत समिति विकास अधिकारी भोम सिंह इन्दा ने बताया की बीकानेर पंचायत समिति सभागार मे बुधवार दोपहर को राज्य स्तर से ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग की तरफ से आयुक्त की वीसी का आयोजन हुआ।

 

 

जिसमे ग्रामीण विकास की सम्पूर्ण योजनाए जैसे एमजेएस, महात्मा गांधी मनरेगा, पी एम आवास, स्वामित्व योजना, और ई पंचायत के नये मॉड्युड की समीक्षा की गई। इसके अलावा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बी योजना के अंतर्गत जिन कार्यों की स्वीकृतिया लंबित है उन्हें शीघ्र निकाल कर जल्दी स्वीकृति जारी करने सम्बंधित निर्देश दिए गए। विकास अधिकारी इन्दा ने बीकानेर ब्लॉक के पंचायत समिति के अधीनस्थ सभी अधिकारियो को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के द्वारा आयोजित आयुक्त की बीसी मे उपस्थित रहने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। सभी कार्मिको को बीसी समाप्त होने के बाद कहा की सभी कार्मिक जल्द से जल्द इन कार्यों को पूर्ण करके के अपनी रिपोर्ट देंगे।