अपनी आवश्यकताओं को कम करना गांधी की तरफ बढ़ने का पहला कदम है : हरीश बी. शर्मा
सेंट विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गांधी जयंती पर संवाद कार्यक्रम आयोजित
लॉयन न्यूज, बीकानेर। सेंट विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल की विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित गांधी जयंती समारोह में विशेष अतिथि हरीश बी. शर्मा ने विद्यार्थियों से महात्मा गांधी के विचारों पर चर्चा की। इस अवसर पर हरीश बी. शर्मा ने कहा, “अपनी आवश्यकताओं को कम करना महात्मा गांधी के विचारों की तरफ बढ़ने का पहला कदम है।” उन्होंने आगे कहा, “महात्मा गांधी कहते थे कि अपना अपनी प्रतियोगिता स्वयं से करनी चाहिए, ना कि किसी दूसरे से।” शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “गलतियां करना बुरी बात नहीं है, उन्हें दोहराना बड़ी गलती है।” उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में गांधी जी के विचारों को लागू करें और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए संघर्ष करें।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने हरीश बी शर्मा से अपने प्रश्न पूछे और उनका यथोचित उत्तर प्राप्त किया। यह संवाद कार्यक्रम बहुत ही शानदार हुआ और विद्यार्थियों को महात्मा गांधी के विचारों को अपने जीवन में लागू करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन विद्यार्थी परिषद् की ओर से सानवी ने किया। कार्यक्रम का संचालन गवर्नर आनंद कुमार पुरोहित ने किया। हरीश जी धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्या श्रीमति निधि गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में पूर्वी मोदी, भूमिका इंदा, नित्या, युवराज, सलोनी, हित्ती आदि विद्यार्थी परिषद् के पदाधिकारी शामिल थे।