लॉयन न्यूज, नेटवर्क। डॉलर के मुकाबले आज रूपये में आज रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज 1 डॉलर की कीमत 77.41 रूपये है। ग्लोबल इक्विटी में गिरावट का असर आज रूपये पर भी देखने को मिला।

क्या होगा नुकसान

गिरते रुपये का हमारे ऊपर चौतरफा असर होता है। रुपये के गिरने से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने का खतरा और बढ़ गया है। डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरने का मतलब दूसरे देश से आयात करना महंगा पड़ता है। बाहर से मंगाया जाने वाला सामान ज्यादा कीमत पर मंगावाना पड़ेगा तो नुकसान होगा। यानी व्यापार घाटा बढ़ेगा। विदेश यात्रा पर जाने वालों को भी रुपया कमजोर होने का नुकसान उठाना पड़ता है।