असली और नकली किन्नर आमने-सामने,जाने क्या है मामला
यात्रियों के साथ करते थे अभद्रता,पुलिस के हवाले
लॉयन न्यूज,बीकानेर,22 सितम्बर। असली और नकली किन्नर के आमने सामने आ जाने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद असली किन्नरों ने नकली किन्नरों को पुलिस के हवाले करवा दिया है। मामला चुरू के राजलदेसर से जुड़ा है। जहां पर किन्नरों का भेष बनाकर ट्रेन और बस में घूम रही दो महिलाओं को किन्नर गुरू नीलम ने पकड़ कर राजलदेसर पुलिस के हवाले किया। उन्होंने बताया कि कई दिनों से नकली किन्नरों के घूमने की सूचना मिल रही थी।
किन्नर गुरु नीलम के अनुसार कि काफी दिनों से शिकायत आ रही थी कि कुछ महिला और पुरुष किन्नरों का भेष बनाकर ट्रेन, बस और कस्बे में घूमते हैं। ये लोग आमजन से अभद्र व्यवहार, चोरी और किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए प्रयास करते रहे हैं, जिससे हमारे किन्नर समाज का नाम बदनाम हो रहा है। नीलम ने बताया कि अपने कुछ साथियों के साथ कस्बे में पहुंची तब डूंगरगढ़ तहसील के गांव कितासर की दो महिलाएं किन्नर बनकर भीख मांग रही थी। दोनों को पकड़ कर राजलदेसर पुलिस थाना में भेज दिया।