सम्भागीय आयुक्त का रीडर ट्रैप, 95 हजार रुपए लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार


लॉयन न्यूज, नेटवर्क। अजमेर सम्भागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा के कार्यालय में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी कम रीडर याकूब बख्श को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 95 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सजा की अपील में निर्णय फेवर में करने के लिए रिश्वत मांगी थी। आरोपी रीडर पांच हजार पहले ले चुका है। एसीबी आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्तचार्ज महानिदेशक) के अनुसार-ए.सी.बी. की एस.यू. अजमेर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि विभागीय कार्यवाही में दी गई सजा की अपील में निर्णय पक्ष में करवाने की एवज में याकूब बक्श सहायक प्रशासनिक अधिकारी कम रीडर, कार्यालय संभागीय आयुक्त, अजमेर द्वारा 1 लाख 50 हजार रूपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस समीर कुमार सिंह के सुपरवीजन में एसीबी एस.यू., अजमेर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस राकेश वर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद याकूब बक्श पुत्र अली बक्श निवासी भूणाबाय, केसर कीड्स स्कूल वाली गली, जयपुर रोड़, अजमेर हाल सहायक प्रशासनिक अधिकारी कम रीडर, कार्यालय संभागीय आयुक्त, अजमेर को परिवादी से 95 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
आरोपी रीडर द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत वसूल कर लिये थे। एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में सहयेाग करें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी।