रवींद्र-बबिता ने कटाया रियो का टिकट, इतिहास रचने को तैयार





- पिछले सप्ताह विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने दूसरे विश्व ओलिंपिक क्वालीफाइंग इवेंट में पात्रता हासिल की थी।
नई दिल्ली। भारतीय पहलवानों रवींद्र खत्री और बबीता कुमारी ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों के डोप टेस्ट में फेल होने से रियो ओलिंपिक की पात्रता हासिल कर ली। रियो के लिए कवालिफाई करने के साथ खेल महाकुंभ में भारत को कुश्ती में कुल आठ कोटा स्थान मिल चूका हैं। खत्री ने ग्रीको-रोमन 85 किग्रा वर्ग में पात्रता हासिल की जब किर्गिस्तान के केंझिव झानारबेक को एशियन ओलिंपिक क्वालीफायर में डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाया गया। इसी तरह से 53 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में मंगोलियाई पहलवान सुमिया इर्डेनचिमेग के डोप टेस्ट में असफल होने से बबीता को रियो ओलिंपिक में जगह मिल गई। पिछले सप्ताह विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने दूसरे विश्व ओलिंपिक क्वालीफाइंग इवेंट में पात्रता हासिल की थी। यह पहला मौका होगा जब भारत कुश्ती के तीनो प्रारूप (पुरुष फ्रीस्टाइल, पुरुष ग्रीकोरोमन और महिला कुश्ती) में हिस्सा लेगा।
