राठौड़ ने साधा देवीसिंह भाटी पर निशाना,पढ़ें खबर


सियासी वार-पलटवार
लॉयन न्यूज,बीकानेर,25 जून। प्रदेश में लोकसभा की 11 सीटों पर हार के बाद भाजपा में सियासी वार पलटवार जारी है। पूर्व मंत्री और पश्चिमी राजस्थान के कद्दावर नेता देवीङ्क्षसह भाटी,सीकर सांसद सुबोधानंद सहित कई नेता अपनी हार के लिए पार्टी के पदाधिकारियों को जिम्मेवार ठहरा चुके है। वहीं बीते दिनों दिग्गज नेता देवीसिंह भाटी ने चुरू से राहुल कस्वां की टिकट काटने से भाजपा को नुकसान का अंदेशा जताते हुए राजेन्द्र राठौड़ को जिम्मेवार ठहराया था।
जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग चर्चाएं तेेज है। वहीं दूसरी और आज अलवर पहुंचे राजेन्द्र राठौड़ ने देवीसिंह भाटी के बयान पर पलटवार किया है। राठौड़ ने भाटी के टिकट वितरण सहीं नहीं हुआ के बयान पर कहा कि देवीसिंह भाटी ताजा-ताजा बीजेपी में आए है,उनका यकायक ज्ञान बढ़ गया है। वहीं राठौड ने कहा कि कस्वां इतने बड़े नेता नहीं है कि उनके टिकट कटने से 5-5 सीटों पर प्रभाव हो।