छोटे बच्चों की सरकारी स्कूल से हुई रंग दे बीकानेर की शुरुआत
लॉयन न्यूज, बीकानेर। वृक्षित फाउंडेशन बीकानेर द्वारा चलाया गया यह अभियान जिसमें बीकानेर के अलग-अलग स्थानों पर जागरूकता का सन्देश अपने कलाकारों की कला से द्वारा देते है। वृक्षित के अध्यक्ष सोहेल भाटी ने बताया कि आज उसकी शुरुआत बच्चों के एक सरकारी स्कूल जो कि सिटी के गणेश मंदिर में स्थित है। बच्चों के लिए पानी बचाओ, पेड़ लगाओ और बहुत विभिन्न प्रकार कि कलाकृतियां बनाई गई। लियो क्लब की अध्यक्ष अपर्णा ने बताया कि इसका सारा खर्चा लायंस क्लब बीकानेर के द्वारा उठाया गया और उनके मेंबर्स अशोक बंसल, जतिन असवां और रिद्धि ने वहां उपस्थित होकर बच्चों को प्रोत्साहित भी किया। इस कार्य में साहिल, योगेश, ग़ौतम, महेंद्र राठौड़, हेमेंद्र, नदीम, आशीष पुरोहित, भानुप्रिया, वाणी, हर्षिता, राजश्री, मुस्कान, शिवम, कुसुम, श्रीराम, गुंजन, हरीश, निखिल, प्रफुल ने पूरा सहयोग किया।