लॉयन न्यूज नेटवर्क। जोधपुर के पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच द्वारा निकाली जा रही राजस्थान जन जागृति पदयात्रा के दाँतीवाड़ा पहुँचने पर ग्रामीण जनों ने रामेश्वर दाधीच का फूलमालाओं एवं साफा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया। इससे पूर्व आज यात्रा देवलिया स्थित राज कॉलेज से प्रारम्भ होकर बांवरला – डांगियावास होते हुए दाँतीवाड़ा पहुंची। अनिल दाधीच ने बताया की , बांवरला में सरपंच मुकना राम विश्नोई के नेतृत्त्व में ग्राम वासियों ने पूर्व महापौर का फुलामालाओं से स्वागत किया।

 

बाँवरला में इस अवसर पर पूर्व सरपंच हरभजनराम, विष्णु सिंह, नेपाल राम विश्नोई सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे। बांवरला के आगे एस एल बी एस कॉलेज में हुए स्वागत समारोह में कॉलेज राज कॉलेज के एम डी राजुराम चौधरी, एस आर डी स्कूल के डायरेक्टर अशोक सिदारा, श्रवण बांवरला, पंचायत समिति सदस्य मिश्रिलाल ने पूर्व महापौर का स्वागत किया। इसी कड़ी में डांगियावास में सरपंच सिद्धाराम चौधरी, नाथाराम, रशीद खान, रफीक खान के नेतृत्त्व में रामेश्वर दाधीच एवं उनके साथ यात्रा में शामिल वी पी सिंह, अशोक मेहरा, ओमकार वर्मा, अनिता परिहार, अरुण बलाई, राजकुमार व्यास, सत्यनारायण रिणवा,, डॉ. चाँदकरण शर्मा, रतनलाल जोशी, सत्यनारायण पारीक का भी स्वागत किया गया।

 

गौरतलब हैं कि पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए समर्थन जुटाने हेतु राजस्थान में जन जागृति यात्रा हेतु जोधपुर से देवली तक पैदल यात्रा पर अपने समर्थकों के साथ निकले हैं। एक माह की लम्बी यात्रा के पश्चात राजस्थान जन जागृति यात्रा भारत जोड़ो यात्रा से टोंक स्थित देवली में जुड़ेगी। अब मंगलवार को यात्रा दाँतीवाड़ा से आगे बढ़ेगी।