अजमेर। रविवार को प्रदेशभर में हुई बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा 2016 प्रदेश की सबसे बडी प्रवेश परीक्षा साबित हुई़, बीएसटीसी परीक्षा 2016 में पहले 5 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने आवेदन किए, वहीं लगभग 4 लाख 75 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा देकर इसे प्रदेश की सबसे बडी प्रवेश परीक्षा बनाया। इससे पूर्व वर्ष 2008 में हुई बीएसटीसी परीक्षा में लगभग 3.50 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, परीक्षा के लिए प्रदेश के 56 शहरों में 1463 परीक्षा केन्द्र बनाए गए।

बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा- 2016 प्रदेश के सभी जिलों में रविवार को सम्पन्न हुई। दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक हुई परीक्षा छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण रही। प्रदेशभर के 56 शहरों में 1463 केन्द्रों पर हुई परीक्षा में 94 प्रतिशत अभ्यर्थी मौजूद रहे। परीक्षा के लिए कुल 512383 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

बीएसटीसी के अब तक के इतिहास की यह सबसे बड़ी परीक्षा रही। रिकॉर्ड आवेदन के बाद रिकॉर्ड संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। बाड़मेर के बालोतरा के एक परीक्षा केन्द्र पर विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त उडऩदस्ते ने जांच के दौरान किसी अन्य अभ्यर्थी को परीक्षा देते हुए पाया। अभ्यर्थी के खिलाफ एफ.आईआर दर्ज करवाई गई है

इनका कहना है

बीएसटीसी 2016 प्रदेश की सबसे बडी प्रवेश परीक्षा रही है, इससे पहले इतने अभ्यर्थियों ने राजस्थान से किसी भी प्रवेश परीक्षा के लिए इतने आवेदन नही हुए, ना ही इतने परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, साथ ही परीक्षा भी सपफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।

प्रो. बीपी सारस्वत, समन्वयक, बीएसटीसी