बाड़मेर/ जयपुर।  राजस्थान सरकार अवैध शराब पर रोकथाम को लेकर बेबस दिखाई दे रही है। शराब के ठेकों का चौतरफा हो रहे विरोध के बीच अवैध शराब की बिक्री ने आम जन के साथ ही सरकार की नाक में भी दम कर रखा है।  इस बीच राज्य सरकार के एक काबीना मंत्री ने ऐसा बयान दिया है जो है जिससे अंदाज़ा लग सकता है कि दावों के बीच अवैध शराब का कारोबार किस कद्र फैला हुआ है। मंत्री ने अवैध शराब रोकने में पुलिस की कार्य शैली पर भी सवाल उठाकर उसे कटघरे में रख दिया है।

राज्य सरकार के अवैध शराब पर नकेल के दावों के बीच पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल उठाने वाले हैं पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री सुरेंद्र गोयल।

ये कहा मंत्री गोयल ने  

मंगलवार को बाड़मेर दौरे पर आए गोयल ने कहा कि हरियाणा से गुजरात तक अवैध शराब पहुंच जाती है और ईमानदारी से कहता हूं कि 100 में से 98 थानों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। इसका रूट और नेटवर्क सब मालूम होता है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती। प्रभारी मंत्री गोयल जिला मुख्यालय पर मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।