रैना की टीम ने बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड



हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में गुजरात लायंस के बल्लेबाजों ने एक नाम शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। दरअसल, हैदराबाद द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित गुजरात लायंस के बल्लेबाजों ने टीम का पहला रन पारी की 14वीं गेंद पर बनाया। आईपीएल इतिहास में गुजरात लायंस पहली टीम बन गई है, जिसने इतनी देर से रन का खाता खाला हो। गुजरात लायंस की तरफ से ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैकुलम ने ओपनिंग संभाली थी। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबले में बना था, जब सीएसके ने 10 गेंद में कोई रन नहीं जुटाया था।
