लॉयन न्यूज नेटवर्क। लगता है राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का ट्विटर अकाऊंट किसी शुभ मुहुर्त में नहीं बन पाया है। ट्विटर (Twitter) पर राहुल गांधी कुछ भी कह लें यूजर्स कुछ न कुछ निकाल ही लाते हैं उन्हें ट्रोल करने के लिए। ताजा मामला तो और भी ज्यादा चौंकाने वाला है, राहुल गांधी ने मोदी गिरते रूपये को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नसीहत तो ही लेकिन ये समझाया भी की हम आंख मूंदकर इस मामले में आपकी आलोचना नहीं करेंगे। अब ट्विटर यूजर्स को ये कहां रास आये। यूजर्स ने इस ट्वीट पर राहुल बाबा की ही क्लास लगा दी।

ये है मामला
दरअसल राहुल गांधी ने रूपये के गिरते स्तर को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित करते हुए ट्वीट किया की रूपये गिरने पर आप जोर-शोर से मनमोहनसिंह जी की आलोचना करते थे, लेकिन हम आंख मूंदकर आपकी आलोचना नहीं करेंगे। रूपये का गिरना निर्यात के लिए अच्छा है बशर्ते हमें निर्यातकों को पूंजी के साथ समर्थन दें और नये रोजगार स्थापित करने में योगदान दें। आप हमार अर्थव्यवस्था पर ध्यान दें, अखबारों की सुर्खियों पर नहीं

इस ट्वीट के जवाब में यूजर्स ने रूपये के गिरते स्तर केवल निर्यात में फायदा ही नहीं होगा बल्कि चालु खातों का घाटा बढ़ेगा, मंहगाई बढ़ेगी और देश की जीडीपी पर भी असर पड़ेगा।