मोदी को नसीहत देकर बुरे फंसे राहुल गांधी, जनता कर रही है ट्रोल
लॉयन न्यूज नेटवर्क। लगता है राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का ट्विटर अकाऊंट किसी शुभ मुहुर्त में नहीं बन पाया है। ट्विटर (Twitter) पर राहुल गांधी कुछ भी कह लें यूजर्स कुछ न कुछ निकाल ही लाते हैं उन्हें ट्रोल करने के लिए। ताजा मामला तो और भी ज्यादा चौंकाने वाला है, राहुल गांधी ने मोदी गिरते रूपये को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नसीहत तो ही लेकिन ये समझाया भी की हम आंख मूंदकर इस मामले में आपकी आलोचना नहीं करेंगे। अब ट्विटर यूजर्स को ये कहां रास आये। यूजर्स ने इस ट्वीट पर राहुल बाबा की ही क्लास लगा दी।
ये है मामला
दरअसल राहुल गांधी ने रूपये के गिरते स्तर को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित करते हुए ट्वीट किया की रूपये गिरने पर आप जोर-शोर से मनमोहनसिंह जी की आलोचना करते थे, लेकिन हम आंख मूंदकर आपकी आलोचना नहीं करेंगे। रूपये का गिरना निर्यात के लिए अच्छा है बशर्ते हमें निर्यातकों को पूंजी के साथ समर्थन दें और नये रोजगार स्थापित करने में योगदान दें। आप हमार अर्थव्यवस्था पर ध्यान दें, अखबारों की सुर्खियों पर नहीं
Modi ji, you used to criticise Manmohan ji when ₹ fell.
Now ₹ is at its lowest ever value. But I won't criticise you blindly.
A falling ₹ is good for exports provided we support exporters with capital and help create jobs.
Focus on managing our economy, not media headlines.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 9, 2022
इस ट्वीट के जवाब में यूजर्स ने रूपये के गिरते स्तर केवल निर्यात में फायदा ही नहीं होगा बल्कि चालु खातों का घाटा बढ़ेगा, मंहगाई बढ़ेगी और देश की जीडीपी पर भी असर पड़ेगा।
https://twitter.com/Nher_who/status/1523653332551991296?s=20&t=Z3B2gCnuaesKHLnJ2hSuPw
Finally Rahul Gandhi has understood what I had explained him earlier. 😂https://t.co/38LD256xQ8
— Sandeep Parkhi (@sparkhi) May 9, 2022